स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Vivo ने अपने स्मार्टफोन Vivo V7+ और Vivo Y53 की कीमत में कटौती कर दी है। Vivo V7+ की कीमत भारत में 2,000 रुपए कम हो गई है और अब इस फोन को 19,990 रुपए में खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा Vivo V7+ लिमिटेड एडिशन को 20,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। याद रहे कि इस स्मार्टफोन को 21,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। दूसरी तरफ, Vivo Y53 स्मार्टफोन 500 रुपए सस्ता हो गया है। अब यह फोन 8,490 रुपए में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
सैमसंग ने भी Samsung Galaxy J7 Pro और Samsung Galaxy J7 Max की कीमत में कटौती कर दी है। अब सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो 18,900 रुपए में मिलेगा। वहीं, गैलेक्सी जे7 मैक्स की नई कीमत 14,900 रुपए होगी।
Galaxy J7 Pro को भारत में 20,900 रुपए में लॉन्च किया गया था। Galaxy J7 Max को 17,900 रुपए में लॉन्च किया गया था। दोनों ही स्मार्टफोन नई कीमत में ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर भी मिलेंगे।
Samsung Galaxy J7 Max फीचर्स: सैमसंग J7 मैक्स में 5.7 इंच का फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। इसमें हीलियो मीडियाटेक P20 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए जे7 मैक्स में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि इसके फ्रंट कैमरे में भी फ्लैश दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3300mAH की बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy J7 Pro फीचर्स: सैमसंग J7 प्रो में 5.5 इंच की फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसमें एक्सीनॉस 7870 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3GB की रैम दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 64GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए जे7 प्रो में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि इसके फ्रंट कैमरे में भी फ्लैश दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3600mAH की बैटरी दी गई है।