खंडवा : भारतीय किसान संघ के स्थापना दिवस पर किसानों ने विभिन्न मांगो को लेकर शहर की अनाज मंडी से विशाल रैली निकाली। जिसमें हजारों किसान मंडी प्रांगण में किसानों की समस्याओं को लेकर एकत्रित हुए। मंडी में किसान संघ के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को सुना एवं इसके बाद हजारों किसान मंडी प्रांगण से स्टेडियम तक जय बलराम,जय किसान के नारे लगाते हुए पहुंचे। खंडवा जिले के किसानो का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय किसान संघ के खण्डन पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य देने एवं जब तक लाभकारी मूल्य नहीं दिया जाता,तब तक किसानों का कर्ज माफ करने की मांग की। किसानों ने प्रदेश में शराबबंदी की मांग भी की।
इसके अलावा आयात-निर्यात नीति किसान हितों को ध्यान में रखकर बनाई जाने का निवेदन भी किसानों ने प्रधानमंत्री से किया है.किसानों ने प्रधानमंत्री से “प्रधानमंत्री खेत सड़क योजना” के शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की है,ताकि कृषि यंत्रों को खेत तक ले जाने में आसानी हो जाए.किसानों ने प्रधानमंत्री से प्रत्येक खेत को पानी मिले इसके लिए “प्रधानमंत्री सिंचाई परियोजना” पर तेजी से काम करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है एवं फसल बीमा नीति में बदलाव करने व किसान को ही इकाई मानने की मांग के अलावा राष्ट्रीयकृत एवं सहकारी बैंकों में ऋण देने के संबंध में नोड्यूज प्रक्रिया को समाप्त करनें व आधार कार्ड से लिंक करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है एवं जिले में अमानक ड्रिप एवं सिंचाई साधन बेचने वाली कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग भी किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से शासन से की है. जिला प्रशासन द्वारा किसानों द्वारा दिए गए ज्ञापन में स्थानीय स्तर की समस्याओं पर शीघ्र कार्य करने एवं ज्ञापन को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन किसानों को दिया ।