सेक्स को लेकर रिसर्च में कुछ ऐसा खुलासा हुआ है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। शोध का कहना है कि सेक्स के दौरान स्त्रावित होने वाले हार्मोन ही भगवान की ओर आस्था को बढ़ावा देते हैं।
सेक्स के दौरान ऑक्सीटोसिन नाम का हार्मोन निकलता है जो रिश्तों को तो मजबूत करता है साथ ही धर्म की प्रति लगाव को भी बढ़ाता है, खासतौर से पुरुषों में।
वास्तव में शोध ऑक्सीटोसिन के प्रभावों पर किया गया था जोकि सेक्स के दौरान स्त्रावित होता है। अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजिस्ट पैटी वॉन कापैलन ने ये शोध किया जिसे ड्यूक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ड्यूक टुडे ने छापा।
शोध में कुछ पुरुषों को शामिल किया गया जिन्हें लव डोज दिया गया यानि ऑक्सीटोसिन का स्तर बढ़ाया गया। जिसका असर ये हुआ की एक हफ्ते बाद उन्हें अहसास हुआ आध्यात्म जीवन का एक जरूरी हिस्सा है।
सीधे तौर पर ये सामने आया कि ऑक्सीटोसिन सकारात्मक विचार मन में लाता है जिसमें ईश्वर के प्रति आस्था एक है। इस तरह सेक्स करने से ऑक्सीटोसिन बढ़ेगा जिसके साथ ही आध्यात्म की तरफ भी झुकाव बढे़गा।
वैसे इस विषय पर शोध सिर्फ पुरूषों पर किया गया है। महिलाओं पर इसका असर कैसा है ये जानना बाकी है। [एजेंसी]