भोपाल- प्रदेश भाजपाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कांग्रेस द्वारा कल आयोजित प्रदेश बंद को अनैतिक और संवैधानिक बताते हुए कहा कि वह ईद के त्यौहार के मौके पर जनता को परेशान करना चाह रही है।
उन्होंने कहा कि यह बंद पूरी तरह जनविरोधी है। उन्होंने कहा कि व्यापमं मामले की जांच पहले हाईकोर्ट की निगरानी में चल रही थी । अब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने जांच शुरू की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसके बाद भी बंद जैसे आयोजन कर रही है इससे साफ है कि इस पार्टी का न्यायपालिका पर भी भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बंद से जनता को कोई लेना-देना नहीं है लिहाजा इसे जनसमर्थन भी नहीं मिलेगा।
उधर, सपा के वरिष्ठ नेता मुनव्वर सलीम ने भी कांग्रेस के बंद का विरोध करते हुए कहा कि ऐन ईद के एक दिन पहले बाजार बंद रखने से जहां व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ेगा वहीं आम आदमी को भी परेशानी झेलनी होगी।