सैमसंग ने अपना फ्लैगशिप Galaxy Note 7 लॉन्च कर दिया है । अब अगले महीने यानी सितंबर में एप्पल iPhone 7 लॉन्च करने की तैयारी है। लेकिन लॉन्च से पहले ही ज्यादातर स्मार्टफोन की तारीख लीक करने वाले इवैन ब्लास ने इसकी बिक्री की तारीख लीक कर दिया है।
इवैन ब्लैस के मुताबिक iPhone 7 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी। इससे पहले उन्होंने इसकी तारीख 12 सितंबर बताई थी। फिलहाल उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिली है। लेकिन उन्होंने दावे के साथ इसे कहा है, जिससे उम्मीद की जा सकती है। अमूमन उनके सभी लीक सच्चाई में बदलते हैं।
सितंबर में एप्पल तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इनमें iPhone 7, iPhone 7 Plus और iPhone 7 Pro शामिल होंगे. खबरों के मुताबिक इनमें से एक स्मार्टफोन लिमिटेड एडिशन होगा।
लीक की गई कीमतों के मुताबिक iPhone 7 के 32GB वैरिएंट की कीमत 5288 युआन ( 52,983 रुपये), 64GB वैरिएंट की कीमत 6088 युआन (60,999 रुपये) और 256GB वैरिएंट की कीमत 7088 युआन (71,018 रुपये) होगा।
iPhone 7 Plus की बात करें तो इसके 32GB वैरिएंट की कीमत 6088 युआन (60,999 रुपये), 128GB और 256GB वैरिएंट्स की कीमत क्रमशः 6888 युआन (69,014 रुपये) और 7888 युआन (79,014 रुपये) होगी।
सबसे महंगे वैरिएंट यानी iPhone 7 Pro के 32GB वैरिएंट की कीमत 7088 युआन (71,018 रुपये) जबकि 128GB और 256GB वैरिएंट्स की कीमत क्रमशः 7888 युआन (79,014 रुपये) और 8882 युआन (89,000 रुपये) होगी। कुछ रिपोर्ट्स से यह भी साफ है कि कंपनी iPhone 7 लॉन्च के साथ ही 16GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट लाना बंद कर देगी।