हिन्दू और हिन्दुत्व के मुद्दे पर गुरुवार 20 जुलाई को बीजेपी और कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर बहस हुई। दरअसल राज्यसभा में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कथित गौरक्षकों द्वारा हिंसा पर अपना बयान दिया, इसी दौरान उन्होंने कहा कि, गाय के नाम पर लोगों की हत्या करने वाले लोग असली हिन्दू नहीं हो सकते हैं, वे नकली हिन्दू हैं।’
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने एक ट्वीट कर लिखा कि आज (20 जुलाई) राज्यसभा में सिब्बल ने कहा, ‘अब असली हिन्दू जागेंगे, जबकि नकली हिन्दू भागेंगे, इसके बाद मैने कहा, ‘आपकी पार्टी अध्यक्ष असली या नकली हैं।’ इसके कुछ ही घंटे बाद कपिल सिब्बल ने फिर से ट्वीट किया और लिखा, ‘ वक्त आ गया है कि असली हिन्दू नकली हिन्दुओं से हिन्दुत्व की रक्षा करें।’
दोनों नेताओं के बीच ट्वीट पर इस तरह की बयानबाजी पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है कि ये पार्टी ही नकली है, ये पार्टी नहीं एक प्राइवेट कंपनी है, जिसका चेयरमैन कोई भी गांधी होता है और चमचागिरी करने वाला कोई भी शख्स स्टाफ। एक यूजर ने लिखा है कि सिर्फ आप ही हैं जो ऐसे लोगों को करारा जवाब दे सकते हैं।
कपिल सिब्बल द्वारा नकली हिन्दुओं से हिन्दुत्व की रक्षा करने का ट्वीट करने पर लोगों ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। एक यूजर ने कहा कि पिछले 20 सालों से नकली हिन्दुओं की वजह से बहुत परेशान रहा, अब 3 साल से नरेन्द्र मोदी सरकार की वजह से राहत महसूस कर रहे हैं। एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कपिल जी आपकी यही बात हिन्दुओं की सोई हुई आत्मा को झकझोर कर एकसाथ करेगा, अगले चुनाव में आपका जमानत जब्त समझिए।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आतंकवाद का धर्म खोजने में असफल वैज्ञानिक ने असली हिन्दू और नकली हिन्दू की खोज कर डाली, माने बहुतै ई बड़े वाले हो वकील साहब!’