दतिया: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया। दरअसल दतिया पुलिस अधीक्षक ने ऑफिस के बाहर प्रेमी-प्रमिका की शादी करवा दी। 7 साल से साथ रह रहा कपल आखिर पुलिस अधीक्षक की मदद से शादी की डोर में बंध ही गया। इस शादी से पहले उन्होंने दोनों के परिवार को बुलाया और समझाइस दी। जिसके बाद दोनों ही परिवार शादी के लिए राजी कर हो गए और दोनों को हमसफर बनाने के लिए मान गए।
बतादें कि प्रेमी अशोक और प्रेमिका संध्या भांडेर के कुतौली गांव के निवासी हैं। दोनों शादी के लिए दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर से मदद मांगने पहुंचे। दोनों की प्रेम कहानी में प्रेमिका का परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं था। पुलिस अधीक्षक ने प्रेमी जोड़े से बात की और दोनों के परिजनों को दतिया बुलाया। लड़के केपरिवार वाले तो दतिया पहुंच गए और शादी करवाने के लिए राजी भी हो गए, लेकिन लड़की के परिवार वाले दतिया नहीं पहुंचे। इस पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने कहा कि आप दोनों रस्में पूरी करें। . शादी के लिए सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद प्रेमी जोड़े ने एसपी ऑफिस के बाहर एक-दूसरे को फूल मालाएं पहनाई और शादी के बंधन में बंध गए।
प्रेमी अशोक दौहरे ने बताया कि वो 7 साल पहले संध्या से मिला था. दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया. संध्या ने इस मौके पर मीडिया को बताया कि वह अशोक के ही साथ रहना चाहती है. उसने बताया कि जब उसने अपने परिजनों से पूछा था तो उसके माता-पिता इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. इसलिए वे SP से मदद की गुहार लगाने दतिया आए.