लखनऊ- पैसों की तंगी झेल रहे बेरोजगारों को जॉब तलाशने में धन का व्यय करना बहुत मुश्किल भरा होता है। लेकिन ये दोहरी मार बेरोजगारों पर अब नहीं पड़ेगी। नौकरी के लिए उन्हें दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। सेवायोजन विभाग के वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in/ पर क्लिक करते ही सरकारी, गैर सरकारी नौकरियों की रिक्तियां सामने होंगी।
युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देगी सरकार, लेकिन इस नई शर्त के साथ
श्रम विभाग ने सरकारी विभागों और निजी कंपनियों को वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं। इसमें कंपनी का नाम, मुख्यालय का नाम, कार्य क्षेत्र, जॉब की संख्या, पद, योग्यता, वेतन जैसी तमाम सूचनाएं देनी होंगी। इसके अलावा कंपनी के निदेशक समेत उच्चाधिकारियों के फोन नंबर, ईमेल आईडी और नाम भी दर्ज करने होंगे।
पंजीकरण होते ही कंपनी के आधिकारिक व्यक्ति को ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मिलेगा। श्रम विभाग की प्रमुख सचिव डा. अनीता भटनागर जैन के निर्देश पर डीएम पंकज कुमार ने समस्त नियोजकों को रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं। पंजीकृत बेरोजगार ही इसका लाभ ले सकेंगे।
the unemployed find jobs Now click on sewayojan.up.nic.in
http://sewayojan.up.nic.in/