The Vaccine War: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर में नजर आएंगे रियल कोविड़ वॉरियर्स
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर की शूटिंग शुरू हो चुकी है। अब जानकारी आ रही हैं कि उनकी इस फिल्म में महामारी के दौरान काम करने वाले रियल कोरोना वॉरियर्स नजर आ सकते हैं। The Vaccine War: देश के अनकहे गंभीर मुद्दों को बड़े पर्दे पर बेहतरीन ढंग से सिल्वर स्क्रीन पर पेश करने वाले फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री जल्द ही एक और सच्ची कहानी से प्रेरित फिल्म लेकर आने वाले हैं। बीते साल उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान देश में तैयार हुई वैक्सीन अनोखी कहानी पर बेस्ड फिल्म द वैक्सीन वार फिल्म का एलान किया था और अब जानकारी आ रही है कि उनकी इस फिल्म में रियल कोविड़ वॉरियर्स को दिखाया जा सकता है।
अंग्रेजी समाचार वेबसाइट ईटाइम्स की खबर के अनुसार, विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी इस फिल्म में रियल कोविड़ वॉरियर्स नजर आ सकते हैं, जिन्होंने खुद को जोखिम में डालकर कोरोना से मृत लोगों का अंतिम संस्कार में मदद की थी। इसी रिपोर्ट में आगे दावा करते हुए जानकारी देते हुए बताया कि द वैक्सीन वॉर सच्ची घटना पर आधारित हैं और निर्माता सच में उस दौरान काम करने वाले लोगों ज्यादा कास्ट करना चाहते हैं।
ऐसी होगी द वैक्सीन वॉर की कहानी?
आपको बता दें कि विवेक रंजन अग्निहोत्री की इस फिल्म की कहानी देश के लिए महामारी की वैक्सीन तैयार करने वाले लोगों पर आधारित होगी। इस फिल्म का एलान उन्होंने एक वीडियो शेयर कर किया है, जिसमें उन्होंने ‘द वैक्सीन वॉर’ के पीछे का कारण बताया है। निर्देशक ने कहा, ‘जब कोविड और लॉकडाउन की वजह से कश्मीर फाइल्स में बहुत देरी हो रही थी, तो हम लोग बहुत परेशान थे तो मैंने कोविड पर बहुत रिसर्च किया और पूरी टीम को लगा दिया, लेकिन किसी को यह नहीं पता कि वैक्सीन बनाई किसने है। सब बड़े-बड़े नाम ले रहे थे। लेकिन यह वैक्सीन बनाई है बहुत ही सिंपल साइंटिस्ट लोगों ने खासकर महिलाओं ने बनाई है।