कृषि मंत्री बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर होशंगाबाद आए थे। कंगना रनोट के आजादी पर दिए गए बयान पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे कंगना के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना है।
अभिनेत्री कंगना रनोट के बाद अब मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आजादी पर बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि देश में गांवों को आर्थिक आजादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलाई है।
उन्होंने कहा कि आजादी अलग-अलग तरह की होती है- राजनीतिक, आर्थिक, धार्मिक, सामाजिक। हमारे देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को ही मिली, लेकिन ये राजनीति और स्वतंत्रता की आजादी है। कुछ आजादी 60 साल बाद भी हमें नहीं मिली। ऐसी आजादियां हमें 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के बाद मिली। गांवों को आर्थिक आजादी 24 अप्रैल 2021 को तब मिली, जब प्रधानमंत्री ने स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया।
कृषि मंत्री बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर होशंगाबाद आए थे। कंगना रनोट के आजादी पर दिए गए बयान पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे कंगना के बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कंसते हुए आजादी के अलग-अलग प्रकार बताए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नकली गांधी बनकर देश पर राज किया और भ्रष्टाचार दिया। देश में अगर कोई सच्चा गांधीवादी है तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। 60 साल में कांग्रेस ने गरीबों को शौचालय, आवास नहीं दिए। गरीबों को यह सब हमारी सरकार में मिल रहा है। हमारी सरकार गरीबों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है।