कटनी: अपनी शादी के लिए कोई व्यक्ति बैंक में चोरी कर सकता है? है न ये अजीब बात। लेकिन ये सच है ! मध्यप्रदेश के कटनी में एक 29 वर्षीय युवक ने अपनी शादी के लिए पैसे इकट्ठे करने के उद्देश्य से बैंक में सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। उसका दुर्भाग्य देखिए कि वह ज्यादा देर रकम को अपने पास रख नही पाया। पुलिस ने उसे चोरी की रकम के साथ घर दबोच।
कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में स्थित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में बीते गुरुवार और शुक्रवार के दरमियान रात अज्ञात चोर ने बैंक की दीवार पर सेंध लगा कर 1 लाख 27 हज़ार रुपये चुरा लिए । बैंक मैनेजर ने बैंक में चोरी शिकायत बड़वारा थाने में की। जिसके बाद बड़वारा पुलिस सक्रिय हुई। पुलिस जब आरोपी की तलाश में जुटी तो उसे जो सुराग मिला उसे जानकर सब हैरान थे। । मुखबिर ने पुलिस को बताया कि बड़वारा थाना के रोहनियां ग्राम निवासी 29 वर्षीय सुभाष यादव द्वारा बेवजह अपने दोस्तों को बड़ी पार्टी दे रहा हैं । सूचना पर पुलिस का संदेह गहराया और सुभाष यादव को जब हिरासत में लिया और सघन पूछताछ की, तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया।
सुभाष ने पुलिस को बताया कि उसे अपना विवाह कराना है पैसे ना होने के कारण कई दिनों से बैंक में चोरी करने की योजना बना रहा था। और मौका मिलते ही 6 जनवरी और 7 जनवरी की दरमियानी रात को मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बड़वारा की दीवार तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रूपये उड़ा लिए। वहीं पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 14 हज़ार रुपये नगद और एक मोबाइल सहित घटना को अंजाम देने मे इस्तेमाल होने वाली बाइक एक जैकिट जप्त किया है। सटीक कार्यवाही को देखते हुए कटनी पुलिस अधीक्षक ने बड़वारा पुलिस टीम को 10000 रुपये की नगद राशि पुरस्कार का ऐलान किया है।