तामिया – देश के इतिहास मे ऐसा पहली बार हुआ जब वन विभाग ने पर्यटन विकास के लिये तीन हजार एकड से अधिक भूमि इको पर्यटन को बढावा देने के लिये लीज पर पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप के तहत दी है | सतपुडा की वादियो में बसे तामिया को देश और दुनिया के नक्शे मे लाने के लिये वन विभाग के साथ सेरेनडिपीटी लेकस एंड रिसोर्ट प्रायवेट लिमिटेड द्वारा तामिया एडवेंचर तथा नेचर ट्रायल्स (टेंट) के तहत अनेको पर्यटन विकास की कार्ययोजना पर क्रियांवयन होगा | तामिया एडवेंचर तथा नेचर ट्रायल्स (टेंट) का शुभारंभ रविवार को फारेस्ट रेस्ट हाउस रोड पर स्थित नागपुर के प्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ सुश्रृत बाभुलकर के सेरेंडिपीटी भवन तथा फार्महाउस मे सुबह हुआ |
तामिया एडवेंचर तथा नेचर ट्रायल्स (टेंट) के शुभारंभ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियो मे वन वृत्त छिंद्वाडा के मुख्य वनसंरक्षक चितरंजन त्यागी कार्य आयोजना के वन संरक्षक एके जोशी जिला कृषि उपज मंडी अध्यक्ष शेषराव यादव श्रीमति विजया यादव तामिया फारेस्ट एसडीओ एमके गोले ने कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन कर किया इस दौरान नन्हे बच्चो में शिवा अग्रवाल और उनके साथियो ने वेलकम गीत “ आज आंखो में खुशिया होंठो मे तराने है स्वागतम ” सुनाकर अतिथियो का मनमोह लिया |सभी अतिथियो के साथ वनसुरक्षा समिति दलेल बखारी प्रतापगढ बादला डुंडीशिखर फासीढाना के चंद्रभानशाह चरनशाह कुमरे रामचरन भारती श्रीमति अनिता भारती का सम्मान किया गया | कुशल मंच संचालन समाजसेवी जितेंद्र सिंह छौंकर ने किया|
कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ बाभुलकर ने कहा कि वह 45 साल पहले अपने सर्जन पिता के साथ छिंदवाडा आये थे उस दौरान तामिया मे एक कमरे के रेस्ट हाउस मे रूके थे और एक खरगोश देखकर उसे पकडने के लिये पूरी रात गुजर गयी थी उन्होने कहा कि इंगलैंड अमेरिका मे रहकर पढाई पूरी करने के बाद खास तौर पर अमेरिका मे ग्रीनकार्ड मिलने के बाद भारत मे रहकर कुछ बेहतर करने की साथ वापस आये | बीते दिनो अपने परिवार के साथ छोटा महादेव जाने पर रास्ते मे पालीथीन कचरा युवा जोडो की खराब हरकतो से तामिया के प्राकृतिक सौंदर्य को बचाने का विचार आया |
रिपोर्ट : अकील अहमद