लखनऊ- समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है, इस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव की दूसरी बहू अपर्णा यादव को भी टिकट दिया गया है। अपर्णा यादव को लखनऊ के कैंट विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है, जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मुबारकपुर से इस बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
सपा ने इस लिस्ट में 37 उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जिसमें तकरीबन आधा दर्जन लोगों के टिकट काटे गए हैं। सपा की तीसरी लिस्ट में मौजूदा विधायक शादाब फातिमा और मंत्री विजय मिश्रा का टिकट कट गया है, जबकि तीन अन्य उम्मीदवारों का भी टिकट बदल दिया गया है। सहारनपुर देहात से गुफरान अहमद का भी अखिलेश यादव ने टिकट काट दिया गया है। गुफराजन की जगह शाहनवाज खां को टिकट दिया गया है।
लखीमपुर के श्रीनगर से रामशरण का भी टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह पर मीरा बानों को टिकट दिया गया है। फर्ऱुखाबाद के कायमगंज से अमित कुमार की जगह सुरभि को टिकट दिया गया है। सपा के 37 उम्मीदवारों की लिस्ट में जफराबाद से सचींद्र नाथ त्रिपाठी, केराकत से गुलाब चंद्र, गाजीपुर से राजेश कुशवाहा, सकलडीज से प्रमु नारायण सिंह, चकिया से पूनम सोनकर, अजगरा से लालजीत सोनकर, रोहनिया से महेंद्र सिंह पटेल, सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने 37 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की,
जहूराबाद से महेंद्र चौहान को मिला टिकट,
लखनऊ कैंट से अपर्णा यादव का नाम घोषित,
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कन्नौज छिबरामऊ से अरविन्द सिंह यादव का नाम घोषित किया,
लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा को मिला टिकट,
फतेहपुर से चन्द्र प्रकार लोधी,
पिपराइत से अमरेन्द्र निषाद को मिला टिकट,
गोरखपुर ग्रामीण से विजय यादव को टिकट,
आजमगढ़ से दुर्गा प्रसाद यादव को टिकट,
मेहंदावल से पप्पू निषाद को टिकट,
दीदारगंज से आदिल शेख को मिला टिकट,
रसड़ा से सनातन पाण्डेय को टिकट,
मछलीशहर से जगदीश सोनकर को टिकट,
गाजीपुर से राजेश कुशवाहा,
जंगीपुर से देवेन्द्र यादव,
मुग़लसराय से बाबूलाल यादव को मिला टिकट,
चकिया से पूनम सोनकर को मिला टिकट,
जहूराबाद से महेंद्र चौहान को मिला टिकट,
शिवपाल यादव की करीबी शादाब फातिमा का टिकट कटा
संसोधित प्रत्याशी:
कायमगंज से अमित कठेरिया की जगह सुरभि को टिकट,
सहारनपुर देहात से गुफरान अहमद की जगह अहमद शाहनवाज को टिकट