लखनऊ- यूपी विधानसभा के तृतीय चरण में रविवार 19 तारीख को होने वाले चुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिये सभी तैयारी पूरी करने के चुनाव आयोग ने दावे किये है। मतदान का समय प्रातः 07.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक रहेगा।
तृतीय चरण में 12 जिलों के 69 विधान सभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं कि संख्या 2,41,99,448
पुरूषों की संख्या- 1,31,61,155 तथा महिला मतदाताओं की संख्या- 1,10,37,265 तथा थर्ड जेन्डर की संख्या- 1,028
सबसे ज्यादा मतदाता 170 सरोजनीनगर विधान सभा क्षेत्र में – 4,98,573
सबसे कम मतदाता 213 सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र में – 2,72,294
मतदान केन्द्रों की संख्या- 16,671
मतदेय स्थलोें की संख्या- 25,607
कुल प्रत्याशियों की संख्या- 826
महिला प्रत्याशियों की संख्या- 105
युवा मतदाताओं की संख्या- 4,10,117(18-19 वर्ष)
मतदेय स्थलों की संख्या जहॉ लगाये गये हैं-
(1) डिजिटल कैमरा- 3123
(2) वीडियो कैमरा- 1411
(3) वेब कास्टिंग- 2200
माइक्रो आब्जर्वर की संख्या- 4609
केन्द्रीय बलों की तैनाती- 837 कम्पनी
पुलिस बल की तैनाती-
9,119 सब-इंस्पेक्टर, मुख्य आरक्षी- 3,357, आरक्षी- 58,789 तथा होमगार्ड 58,025
सेक्टर मजिस्ट्रेट- 1707, जोनल मजिस्ट्रेट- 200 तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट- 271
मतदान कार्य में लगे वाहनों की संख्या-
हल्के वाहन- 5500 तथा भारी वाहन- 6417
मतदान कार्य में प्रयोग की जाने वाली ईवीएम की आरक्षित सहित संख्या-
बी0 यू0 30,135 तथा कंट्रोल यूनिट – 28,167
वीवीपैट-
171 लखनऊ पश्चिम ,
172 लखनऊ उत्तर ,
173 लखनऊ पूर्व ,
कानपुर में 212 गोविन्द नगर तथा 214 आर्य नगर में लगाये जाने वाले वीवीपैटों की संख्या – 2549
चिन्हित क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन- 3618
क्रिटिकल पोलिंग सेन्टर की संख्या- 2566
संवेदनशील चिन्हित हैमलेट (मजरे) की संख्या- 1872
मतदान कार्य में लगे कार्मिकों की संख्या- 1,18,883
जनरल आब्जर्वर की संख्या- 61
व्यय प्रेक्षकों की संख्या- 16
पुलिस आब्जर्वर की संख्या- 10
विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2012 में तृतीय चरण के जिलों में सम्पन्न हुए मतदान का कुल प्रतिशत 59.96 तथा (लोकसभा) 2014 में 58.43 प्रतिशत।
रिपोर्ट- @शाश्वत तिवारी