आमतौर पर लोग इस बात को लेकर सवाल उठाते हैं कि सेक्स करने का सही समय क्या होना चाहिए? कुछ लोग दिन को सही मानते है तो कुछ लोग रात के वक्त को सही ठहराते है।
लोग अमूमन यह कहते हैं कि रात के समय वो या उनका पार्टनर थकने के कारण सेक्स को एन्जॉय नहीं कर पाते? कुछ लोग सुबह के समय ना सिर्फ सेक्स करने की सलाह देते हैं बल्कि सुबह के समय को सेक्स करने का बेहतर टाइम भी मानते हैं।
जानकारों के मुताबिक सेक्स करने से पहले चाहत के साथ शरीर में एक स्वाभाविक ऊर्जा की भी जरूरत होती है।
जाहिर सी बात है कि थका हुआ व्यक्ति चाहे वो स्त्री हो या पुरुष, सेक्स करने के बारे में नहीं सोचेगा ना ही उसके जेहन में चाहत पैदा होगी। यानी यह साफ है कि जब थकान हावी होती है शरीर पर तो ,सेक्स की चाहत का मन में होना एक असंभव सी बात है।
‘सरवाइविंग मैरिज इन द 21st सेंचुरी’ की सह-लेखक जेनी ट्रिप्लेट के मुताबिक सेक्स करने का बेस्ट टाइम दिन का समय होता है। जेनी के मुताबिक दिन के समय में महिलाएं बहुत एनर्जी महसूस करती हैं। ऐसे में दिन में सेक्स करना अच्छा रहता है।