रुस में अगले साल होने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां अभी से तेज हो गई है। इस बार चुनाव काफी रोचक होने वाले है क्योंकि कई नए चेहरों ने इस बार चुनाव लडऩे का ऐलान कर किया है। इसी कड़ी में पूर्व पोर्न स्टार ऐलेना बर्कोवा ने भी चुनाव लडऩे का ऐलान किया है।
हाल ही में ऐलेना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके अपने फैंस को इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही ऐलेना ने कहा कि अगर वह रुस की राष्ट्रपति बन गई तो रुस में रेप और यौन उत्पीडऩ के लिए मौत की सजा का कानून लाया जाएगा।
इसके अलावा ऐलेना ने कहा कि राष्ट्रपति बनने पर वह सबसे पहले आदमियों के डिवोर्स देने के अधिकार को भी खत्म करेगी, क्योंकि कई बार डिवोर्स के बाद बच्चों की सारी जिम्मेदारी महिलाओं पर ही रह जाती है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा है कि लड़कियों के 40 सैंटीमीटर से लंबी स्कर्ट पहनने को अपराध माना जाएगा और इसके लिए कानून बनेगा।
ऐलेना ने कहा कि इस बार के इलैक्शन कैंपेन में महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं, इसलिए उन्होंने चुनाव लडऩे का फैसला किया है। बता दें कि पहले ऐलेना मेयर का चुनाव लड़ चुकी है जिसमें उन्हें बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था।