लखनऊ : अब समाजवादी पार्टी की कद्दावर नेता जया बच्चन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा वार किया है, मिसेज बच्चन ने बिना मोदी का नाम लिए कहा कि इस वक्त देश में जो माहौल है वो बेहद ही चिंताजनक है, एक शख्स जो देश की रक्षा करने के लिए उत्तरदायी है, वह अराजकता और अव्यवस्था फैला रहा है, इसलिए अब आपके सामने फैसला लेने की बारी है, लखनऊ से सपा उम्मीदवार पूनम सिन्हा के लिए वोट मांगने पहुंची जया बच्चन ने कहा कि अगर उनकी जीत नहीं हुई तो पूनम सिन्हा उन्हें मुंबई में एंटर नहीं करने देंगी।
मंगलवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए जया बच्चन ने लोगों से अपील की, वो पूनम सिन्हा को वोट देकर देश की अराजकता को खत्म करने की कोशिश करें, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की परंपरा रही है हम नए उम्मीदवारों का दिल से स्वागत करते हैं, आप कहां से आते हैं यह बड़ी बात नहीं, आप समाजवादी पार्टी की हिस्सा हैं, और हम आपकी सुरक्षा करेंगे, बस यही चीज मायने रखती है। जया बच्चन ने आगे कहा कि आप सभी को उनकी (पूनम सिन्हा) जीत का वादा करना होगा, अन्यथा वह मुंबई में मेरी एंट्री रोक देंगी, मुझे मुंबई में घुसने नहीं देंगी।
जया बच्चन ने कहा कि पूनम मेरी दोस्त हैं और पिछले 40 वर्षों से हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं, यहां के लिए यह मायने नहीं रखता कि कौन, कहां से आया है, बल्कि ये चीज मायने रखती है कि कौन, क्या कह रहा है और क्या करना चाहता है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बसपा और आरएलडी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, सपा 37 सीटों पर, बसपा 38 सीटों और आरएलडी 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लखनऊ में 6 मई को चुनाव होंगे, वहीं लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती 23 मई को होगी।
पूनम सिन्हा ने 16 अप्रैल को सपा ज्वाइन किया था और लखनऊ से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, वो महागठबंधन की उम्मीदवार हैं, उनके रोड शो में उनके पति शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हुए थे, जो कि पिछले महीने ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं, कांग्रेस की ओर से सवाल उठाने पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि वो यहां पति धर्म निभाने आए हैं, हालांकि इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की खुलकर तारीफ की थी और उन्हें पीएम पोस्ट के लिए उप्युक्त बताया था।
l