मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुजरात दौरे के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस दोनों पर हमला बोला। राहुल का नाम लिए बिना शिवराज ने कहा जिन्होंने आज तक पूजा की थाली नहीं उठाई हो वो अब मंदिर जा रहे हैं, बड़े-बड़े तिलक लगा रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने सरदार पटेल और कश्मीर के मुद्दे का भी जिक्र किया। शिवराज बोले कि सरदार पटेल ना होते तो भारत एक ना होता, नेहरू जी जम्मू कश्मीर का मुद्दा खुद ना रखकर पटेल जी को देते तो कोई मसला ही नहीं होता।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी के हालिया गुजरात दौरे को ‘ढोंग’ करार दिया था। त्रकारों से बात करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘राहुल गांधी के मंदिर दौरे से मैं चकित हूं। उनका ‘पाखंड’ और ‘ढोंग’ काम नहीं आने वाला है। यही कांग्रेस राम सेतु को नष्ट करने के लिए आतुर थी। सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान कांग्रेस सरकार ने तो श्रीराम और श्रीकृष्ण के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिया था।
बता दें कि इसी साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों जमकर प्रचार कर रही हैं। नरेंद्र मोदी हाल में गुजरात होकर आए और राहुल गांधी भी वहां कार्यक्रम कर चुके हैं।