TikTok App टिकटॉक ऐप के मालिक ने अब बाजार में अपना स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है।
फोन में 4G LTE Bluetooth v5.0, Wi-Fi a/b/g/n/ac, GPS, GLONASS, Galileo और Wi-Fi Direct दिया गया है। साथ ही 4000 mAh की बैटरी को 18W के फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
इस स्मार्टफोन को लेकर पहले खबर आई थी कि कंपनी इस पर काम कर रही है और अब कंपनी ने इसे लॉन्च करके इसकी पुष्टि कर दी है। Smartisan Jianguo Pro 3 के नाम से लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में ByteDance ने धमाकेदार फीचर्स दिए हैं जिनके बारे में जानकर आफ हैरान रह जाएंगे। फोन अब तक के सबसे शानदार फीचर्स के साथ पेश हुआ है जिनमें Snapdragon 855+ SoC और क्वाड कैमरा सेटअप शामिल हैं।
जहां तक इसकी कीमत की बात है तो Smartisan Jianguo Pro 3 को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है। इसका 8 जीबी रैम और 128 जीबी मेमोरी वाला वेरिएंट 2,899 युआन यानी लगभग 29,000 रुपए में पेश हुआ है वहीं 8 जीबी रैम और 256 मेमोरी वाला वेरिएंट 3199 युआन यानी 32,000 रुपए में पेश हुआ है। इसका तीसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी मेमोरी के साथ 3599 युआन यानी 36,000 रुपए में लॉन्च हुआ है। फिलहाल यह फोन चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशंस के मामले में टिकटॉक का यह फोन Smartisan OS 7 पर चलता है। हालांकि, यह एंड्रॉयड के कौन से वर्जन पर आधारित है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन वाला AMOLED डिस्प्ले 403 ppi के साथ आता है।
फोन में Snapdragon 855+ प्रोसेसर दिया गया है वहीं कैमरा के मामले में यह क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 sensor दिया गया है वहीं 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है जो 123 डिग्री का वाइड एंगल व्यू देता है।
तीसरा सेंसर 8 मेपापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जबकि चौथा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है।