अजमेर – टीएमसी के राजयसभा सांसद इद्रेश अली ने अजमेर पहुंचकर प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजरी देकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी और मुकुल रॉय ई तरफ से अकीदत के फूल पेश कर दुआ मांगी
दरगाह शरीफ की जियारत करने के बाद अली ने पत्रकारों से हुई बातचीत में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है की शारदा चिटफंड मामले में भाजपा अपनी सरकार का फयदा उठाते हुए सीबीआई का दुरूपयोग करते हुए ममता बेनर्जी और टीएमसी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर उनके मंत्रियो और सांसदों को जूठे मामले में फ़साने में लगी हुई है।
साथ ही अली ने इस मामले में टीएमसी के सभी नेताओ को निर्दोष बताते हुए ममता बेनर्जी को शांति न्याय और ईमानदारी की मूरत बताते हुए भाजपा सरकार को चेतवानी दी है की वो सीबीआई का दुरूपयोग बंद करके शारदा चिटफंड मामले में उसको निष्पक्ष जांच करने दे अली ने कहा की भाजपा टीएमसी पार्टी से राजनैतिक दुश्मनी निकाल कर जानबूझकर इस मामले को तूल दे रही है अली ने भाजपा को साम्प्रदायिक पार्टी करार देते हुए पश्चिम बंगाल का माहोल खराब करने के आरोप भी लगाए है वही कई नेताओ द्वारा टीमएमसी पार्टी छोड़े जाने के सवाल पर अली ने कहा की टीएमसी पार्टी गंगा की तरह है जिस तरह कभी गंगा का पानी खतम नहीं हो सकता है उसी तरह किसी के भी पार्टी के जाने से कोई टीएमसी पार्टी खतम नहीं होगी।
रिपोर्ट :-सुमित