जौहर विश्वविद्यालय पर आए दिन हो रहे जुबानी हमलों से आहत होकर आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से खत लिखा है। इसमें कहा गया है कि स्कूल और विश्वविद्यालय बनाकर आजम खां ने कोई गुनाह नहीं किया है।
सीएम को खून से लिखे गए खत में फसाहत शानू ने कहा है कि मुझे बहुत दर्द के साथ खत लिखना पड़ रहा है। यह दर्द खून से खत लिखने का नहीं है, बल्कि यह दर्द यहां के हालात का है। रामपुर सदियों से अशिक्षा में रहा। यहां शिक्षा का माकूल इंतजाम नहीं था। लोग अच्छी तालीम नहीं पा सके।
अब पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल खोले हैं और यूनिवर्सिटी भी बनवाई है, लेकिन इस पर आय दिन लोग जुबानी हमला कर रहे हैं। खासकर भाजपा के लोग ऐसा कर रहे हैं, जिससे वह आहत हैं। सरकार भी लगातार स्कूलों को निशाना बना रही है। हमसे जो भी बदला लेना हो, ले लिया जाए, लेकिन स्कूलों को निशाना नहीं बनाया जाए। बेवजह आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई की जाए।