भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आज आईसीसी टी20 विश्व एकादश का कप्तान चुना गया जबकि टीम में मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को जगह नहीं मिली हालांकि अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इसके सदस्य है ! पूर्व क्रिकेटरों और कमेंटेटरों के एक समूह ने टी20 विश्व कप में खिलाडियों के प्रदर्शन के आधार पर महिला और पुरुष टीम का चयन किया. लगातार दूसरी बार भारतीय को आल स्टार एकादश का कप्तान चुना गया है !
विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के 5 मैचों में 146.77 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 273 रन बनाए है। इस दौरान कोहली खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 3 अर्धशतक और 29 चौके लगाने वाले बल्लेबाज है। बता दें इससे पहले आईसीसी की वर्ल्ड टी-20 टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। लेकिन आज धोनी आईसीसी की टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए। आईसीसी ने धोनी की जगह विराट कोहली को अपनी टी-20 टीम का कप्तान बनाया है।
नेहरा ने लगभग हर मैच में भारत को शुरुआती सफलता दिलाई। उन्होंने पांच मैच में विकेट तो पांच ही लिए, लेकिन काफी किफायती गेंदबाजी की। इन दोनों के अलावा पुरुष टीम में इंग्लैंड के चार, वेस्टइंडीज के दो, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी हैं। इसमें 12वें खिलाड़ी बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान हैं। टीम में पाकिस्तान का एक भी खिलाड़ी नहीं है।
महिला टीम में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है। इसमें न्यूजीलैंड के चार, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के दो, जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की एक-एक खिलाड़ी है। वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर को महिला टीम का कप्तान चुना गया। टीमों का ऐलान करते हुए आईसीसी महाप्रबंधक (क्रिकेट) ज्यौफ अलार्डिस ने कहा, ‘विशेषज्ञों को 400 क्रिकेटरों में महिला और पुरुष टीम चुनने में काफी दिक्कत आई। खिलाड़ियों ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया।’
पुरुष विश्व टी20 एकादश – जेसन रॉय (इंग्लैंड), क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका), विराट कोहली (भारत) कप्तान, जो रूट (इंग्लैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), मिशेल सेंटनेर (न्यूजीलैंड), डेविड विले (इंग्लैंड), सैमुअल बद्री (वेस्टइंडीज), आशीष नेहरा (भारत)। 12वां खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)।
महिला टी20 एकादश – सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड), चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड), मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज) कप्तान, सोफी डेवाइन (न्यूजीलैंड), रशेल प्रीस्ट (न्यूजीलैंड), डिएंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), मेगान शट (ऑस्ट्रेलिया), सुने लुस (दक्षिण अफ्रीका), ले कास्पेरेक (न्यूजीलैंड), आन्या श्रबसुले (इंग्लैंड)। 12वां खिलाड़ी : अनम अमीन (पाकिस्तान)।
ये वो 12 खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2016 वर्ल्ड टी20 में शानदार खेल से सभी को प्रभावित किया है. विराट कोहली के अलावा इस टीम में जगह पाने वाले इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी हैं. जबकि वेस्टइंडीज के 2, वहीं साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, और बांग्लादेश के एक-एक खिलाड़ी हैं.
इन बेहतरीन 12 को कुल 400 खिलाड़ियों में से चुना गया है.
इस टीम की तस्वीर कुछ ऐसी है:- जेसन रॉय (इंग्लैंड), डि कॉक (द.अफ्रीका), विराट कोहली (भारत), जो रूट (इंग्लैंड), जोश बटलर (इंग्लैंजड), शेन वॉटसन, आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड), डेविड विली (इंग्लैंड), सैमुअल बद्री (वेस्टइंडीज), आशीष नेहरा (भारत), और 12वें खिलाड़ी के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान (बांग्लादेश)