भोपाल – वार्ड 22 में जो छाबी पूर्व पार्षद समर हुज़ूर बना के गए वो काबिले तारीफ है वार्ड 22 में किये गए सर्वे से कुछ जानकारी प्राप्त् हुयी समर हुज़ूर यूवा पार्षद थे उस वार्ड के दिग्गजो को मात देकर निर्दलिये जीत हासिल करने वाले ये युवा पार्षद रहे चुके है महिला obc होने की वजह से दोबारा चुनाव नही लड़ साके अपने वार्ड में 24 घंटे सेवा में रहते थे वार्ड की परेशानी में आगे से आगे रहने वाले समर ने सभी के दिल पे राज किया वार्ड के बच्चे जवान बुढ़े सभी के साथ इज़्ज़त महोब्बत के साथ रहने वाली ये शख्सियत ने अभी पार्षद न होने के बाद भी एक नई मिसाल रची है।
समर हुज़ूर के घर में आज भी लोगो का जमवाड़ा लगा रहता है सब अपनी परशानी लेकर वहा खड़े नज़र आते है सुबह 10 बजे से वहा ये नाज़ारा देखने को मिलता है लोगो को मालूम है के ये अब पार्षद नही है फिर भी उम्मीद के साथ मदत की आस में रहते है समर हुज़ूर पूर्व पर्षद किसी को इंकार नही करते अपने खुद के पेसो से ही मदत कर देते है समर को आज भी लोगो की सेवा का शोक है।
अधिरात हो या दिन सब की मदत के लिए आगे वार्ड वासियो का कहना अगर समर चुनाव लड़ सकते तो आज भी पार्षद होते दो दिन पानी नही आने की वजह से समर के घर भीड़ देखने को मिली जल और बिजली की परेशानी में वार्ड 22 के लोग नही होती कोई सुनवाई वार्ड के लोगो न कहा बीते सालो में समर के दौर में नही आयी ऐसी परेशानी नये पार्षद से नाराज़ वार्ड 22 के रेहवासी कोई लेडीज़ पार्षद है वार्ड के लोगो से मिली जानकारी के पार्षद नही आते कही नज़र वार्ड के लोग परेशान होते रहते है
जीत हासिल कर नही आयी नज़र, पार्षद का मिलने का समय 1 घंटा इतने से समय में कैसे कोई सुना पायेगा अपने दुख जहा सुनवाई नही वहा कैसे जाये लोग सुनवाई नही होने पर रफ़ीक़ कुरैशी समर हुज़ूर के दर पे पहोच रहे लोग आज भी सेवा से पीछे नही हुए समर लोगो के काम आने के लिए किसी पद की ज़रूरत नही अगर आप ठान लो किसी की मदत करना तो सारी मुश्किलें आसान हो जाती है ये बात पूर्व पार्षद समर हुज़ूर से सिखने को मिलती है |
रिपोर्ट :- उबेद कुरैशी