फतेहपुर: चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सठिगवां मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर ट्रक व प्राइवेट बस की हुयी सीधी भिड़ंत में जहां दो महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। गम्भीर रूप से घायल लगभग एक दर्जन लोगों को कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया। जबकि अन्य घायलों का अमौली सीएचसी में इलाज किया जा रहा है। वहीं इलाज के दौरान गम्भीर रूप से घायल आठ साल के बालक को जिला चिकित्सालय के लिए रिफर किया गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना की सूचना पाते ही जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक रमेश, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। घटना इतनी वीभत्स थी कि बस के परखच्चे उड़ गये।
जेसीबी के जरिये बस को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग एक बजे फतेहपुर से जहानाबाद जा रही प्राइवेट बस नं0 यूपी-32जेड/1780 सवारियां भरकर जहानाबाद जा रही थी। बताते हैं कि जैसे ही बस चांदपुर थाने के सठिगवां मोड़ के समीप पहुंची तभी सामने से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी। जिसके फलस्वरूप ट्रक व बस चालक समेत बस में बैठे आधा दर्जन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। मृतकों में सेराज पुत्र शमीम 9 वर्ष निवासी नूरगंज तकिया यतीम शाह बाबा थाना ललौली, अमरजीत सिंह 45 वर्ष, बस चालक राम सजीवन प्रजापति पुत्र राम सहाय 35 वर्ष समेत दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं गम्भीर रूप से घायल वीर सिंह को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
उधर घटना की सूचना पाते ही जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक रमेश, मुख्य चिकित्साधिकारी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये तथा घटनास्थल पर जेसीबी बुलाकर दोनों वाहनों को अलग कराने के बाद बस में फंसे घायलों को बाहर निकलवाया। जिनमें आरती पत्नी अमरजीत, रेहान पुत्र करीम, रईसा पत्नी करीम, अयान पुत्री करीम, ईशू पत्नी शिवपूजन निषाद 24 वर्ष, शिवानी पुत्री शिवपूजन, मो0 हुसैन पुत्र चुन्नू 36 वर्ष, नेहरूल पुत्र नूर हुसैन 26 वर्ष, जीशान पुत्र नूर हुसैन 11 माह, शबनम पत्नी मो0 हुसैन, सीताराम पुत्र अयोध्या 60 वर्ष, हतीजा पत्नी बन्ने 34 वर्ष, नसरा पत्नी शमीम, पूजा पुत्री रामरतन, रानी पत्नी रामशंकर प्रजापति 32 वर्ष, शिवकुमार 36 वर्ष, बाबूराम पुत्र गोरेलाल, उमरखान 22 वर्ष, आरएन पुत्र अनिल कुमार, अनिकेत 13 वर्ष, विनय कुमार घायल हो गये। वहीं गम्भीर रूप से घायल कानपुर रिफर हुए रामधनी 22 वर्ष, रामचन्द्र 45 वर्ष, प्रियांशी 10 वर्ष, महावीर 60 वर्ष, सुनील सिंह 37 वर्ष, अयान 7 वर्ष, रामनारायण 55 वर्ष, जय देवी पत्नी रामरतन 45 वर्ष व जगमोहन पुत्र गंगू शामिल हैं।
घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोग पहुंच गये और बस में फंसे घायलों को निकालने का प्रयास करने लगे। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलवाकर दोनों वाहनों को अलग कर बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को विच्छेदन गृह भेज दिया।
@ शीबू खान