नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में आज मोदी सरकार तीन तलाक बिल लोकसभा में पेश करेगी। तीन तलाक बिल पर आज सदन में काफी हंगामा हो सकता है। संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष से इस बात का आश्वासन लिया है कि इस बिल पर चर्चा होगी और सदन में किसी भी तरह का हंगामा नहीं होगा। तीन तलाक बिल पर चर्चा के बाद इसपर वोटिंग हो सकती है, लिहाजा भाजपा ने अपने तमाम सांसदों को व्हिप जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा है। तीन लाइन के व्हिप में बीजेपी ने सभी सांसदों को गुरुवार यानी आज दिन भर सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है। तीन तलाक बिल का कई विपक्षी दल पहले से विरोध करते रहे हैं। इस बिल में सरकार ने तीन संशोधन किए हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस बिल पर सदन में चर्चा करेगी और अपनी राय रखेगी, हम सरकार से अपील करेंगे कि वह किसी धार्मिक मामले में हस्तक्षेप न करे।
लोकसभा में आज तीन तलाक बिल पर होगी चर्चा, विधेयक पास कराने की कोशिश में सरकार
पिछले दिनों रविशंकर प्रसाद ने सदन में कहा था- सर्वोच्च अदालत द्वारा गैरकानूनी करार दिए जाने के बावजूद तीन तलाक की प्रथा नहीं रुक रही है।
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद आज लोकसभा में पेश करेंगे तीन तलाक बिल
तीसरा: मजिस्ट्रेट के सामने पति-पत्नी में समझौते का विकल्प भी खुला रहेगा। पहले, तीन तलाक के मामले में समझौते का कोई प्रावधान नहीं था।
दूसरा: इस मामले में अब मजिस्ट्रेट को जमानत देने का अधिकार होगा। पहले इसे गैर जमानती और संज्ञेय अपराध की श्रेणी में रखा गया था। बिना वारंट के गिरफ्तारी का पुलिस को था अधिकार
AIMPLB का कहना है- महिलाओं की परेशानी बढ़ानेवाला बिल है, शरीयत के खिलाफ है तीन तलाक बिल, हर मंच पर मौलानाओं ने किया है बिल का विरोध
तीन तलाक के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए इसे गैरकानूनी और असंवैधानिक करार दिया था
बीजेपी हर हाल में चाहती है बिल को पास कराना, संशोधन के बाद विपक्ष का रूख देखकर तय होगी आगे की रणनीति
मोदी कैबिनेट ने तीन तलाक बिल में 9 अगस्त को किए थे तीन संशोधन, जमानत देने का अधिकार मजिस्ट्रेट के पास होगा और कोर्ट की इजाजत से समझौते का प्रावधान भी इसमें शामिल
तीन तलाक बिल पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि इस बिल पर 27 दिसंबर को चर्चा होगी। सरकार ने भी की है चर्चा की के लिए तैयारी, सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने के लिए जारी किया गया है
कुछ दिनों से सदन में तमाम मुद्दों को लेकर हंगामा चल रहा है, राफेल, राम मंदिर मुद्दा के बाद अब तीन तलाक बिल पर भी आज सदन में हंगामे के आसार
कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी किया, सदन में चर्चा के दौरान उपस्थित रहने के लिए कहा गया