नई दिल्ली – पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉक्टर एस.वाई. कुरैशी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों(EVMs) पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा है कि जो लोग चुनाव से पहले ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हैं, बाद में इन्हीं ईवीएम से चुनाव जीतने के बाद अपने आरोपों को भूल जाते हैं।
डॉक्टर कुरैशी ने ट्विटर पर लिखा है, ‘बड़े दुख की बात है कि चुनाव से पहले जो लोग ईवीएम को लेकर शक जाहिर करते हैं, जब इन्हीं मशीनों से जीतते हैं सब आसानी से भूल जाते हैं। न अफसोस जताते हैं न माफी मांगते हैं।’ उन्होंने 12 फरवरी को यह ट्वीट किया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके कहा था कि डेमो के दौरान 4 मशीनों के सारे वोट बीजेपी को मिल रहे हैं। उन्होंने ईवीएम से छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग के सामने भी यह मामला उठाया था, मगर EC ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया था।
हालांकि, गुरुवार रात को डॉक्टर कुरैशी ने एक और ट्वीट करके लिखा है, ‘ईवीएम को लेकर मेरी टिप्पणी सभी पार्टियों पर थी, जो कभी न कभी ईवीएम पर सवाल उठा चुकी हैं और जीत जाने पर खामोश हो गईं।’
गौरतलब है कि बीजेपी और कांग्रेस समेत कई पार्टियां कभी न कभी ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका जता चुकी हैं। कुछ पार्टियां को यहां तक मांग उठा चुकी हैं कि ईवीएम के बजाय एक बार फिर बैलट पेपर को इस्तेमाल किया जाना चाहिए।