शानदार फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को धर्मशाला में खेले गए टी20 विश्वकप के सुपर-10 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को आठ रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
विश्व कप टी-20 के अपने पहले मुकाबले में भारत को शिकस्त देने वाली न्यूजीलैंड टीम ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी रौंद दिया। सुपर-10 ग्रुप-दो के इस रोमांचक मुकाबले को न्यूजीलैंड ने जीता और टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और आठ विकेट पर 142 रन का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम का टूर्नामेंट में आगाज अच्छा नहीं रहा। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। इस जीत से न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति मजबूत हो गई है।
न्यूजीलैंड- केन विलियम्सन :कप्तान:, मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, ल्यूक, रास टेलर, कोलिन मुनरो, मिशेल सैंटर, ग्रांट इलियट, मिशेल मैकलेनाघन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, ईश सोढी, कोरी एंडरसन।
आस्ट्रेलिया- स्टीवन स्मिथ :कप्तान:, डेविड वार्नर, एशटन एगर, नाथन कोल्टर-नील, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, जान हेस्टिंग्स, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर नेविल, एंड्रयू टाई, शेन वाटसन, एडम जाम्पा। Twenty20 World Cup New Zealand beat Australia by 8 runs