फाजिल्का : सी बी आई कोर्ट द्वारा डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा में फाजिल्का बस स्टैंड में पंजाब रोडवेज की सरकारी बस को आग लगा दी गई थी। बस को आग लगाने के मामले में दो डेरा प्रेमी समर्थको को गिरफ्तार किया है। फाजिल्का पुलिस द्वारा जिले में हुई घटनाओं में शामिल 5 – 6 अज्ञात डेरा प्रेमियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गिरफ्तार किए गए डेरा प्रेमियों संबंधी जानकारी देते हुए फाजिलका SSP डॉक्टर केतन बलिराम पाटिल ने बताया कि सीबीआई कोर्ट द्वारा डेरामुखी को दोषी करार दिए जाने के बाद डेरा प्रेमियों ने फाजिल्का शहर में हिंसा भड़काने की कोशिश की जिसमें हम मशवरा होकर इन दोनों ने पेट्रोल बम और पेट्रोल से भरी केनियों से फाजिल्का बस स्टैंड में खड़ी सरकारी रोडवेज की बस को आग लगा दी थी। जिससे बस जल गई थी। इस मामले की तफ्तीश कर फाजिल्का डेरा के इन दोनों सेवादारों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। SSP कहा कि इसके साथ ही शहर में हुई अलग-अलग घटनाओं में शामिल कुछ अज्ञात डेरा समर्थको के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विवाद में फाजिल्का के गांव टाली वाहला का नौजवान अमर कुमार पंचकूला में हुई हिंसा के दौरान गोली लगने से मारा गया था और और इस हिंसा के दौरान जिले के जो लोग लापता हुए हैं उनकी जांच की जा रही है।
रिपोर्ट@ इन्द्रजीत सिंह