नई दिल्ली: भारतीय सीमा में पाकिस्तान का हेलिकॉप्टर घुसने के बाद इसे घेरने के लिए भारतीय वायुसेना ने दो लड़ाकू विमानों को श्रीनगर से एयरबेस से रवाना कर दिये गए थे। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक फाइटर प्लेन मिग-21 हो सकते हैं। हालांकि इससे पहले वायुसेना के निशाने पर यह पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर आता सेना ने उस पर निशाना दाग दिया था लेकिन वह बचकर फिर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लौटने में कामयाब हो गया।
सेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर छोटे हथियार से हमला किया गया था। उस पर ‘एंटी- एयरक्राफ्ट हथियार का इस्तेमाल नहीं किया गया था। सेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि रडार में हेलीकॉप्टर का दिखने के बाद दो लड़ाकू विमानों को तुरंत रवाना कर दिया गया था। श्रीनगर से पूंछ की दूरी इन विमानों के लिए सिर्फ कुछ मिनटों की है अगर उनके निशाने पर यह हेलीकॉप्टर आ जाता तो उस पर कुछ पल में हमला हो जाता।
वहीं पाकिस्तान की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस हेलीकॉप्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के प्रधानमंत्री बैठे हुए थे। लेकिन फिर वह तुरंत फिर सीमा के अंदर आ गया। आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच समझौते के मुताबिक एक दूसरे की सीमा के एक किलोमीटर के अंदर तक किसी का भी विमान नहीं जा सकता है और फिक्सड-विंग एयरक्राफ्ट के लिए यह दूरी 10 किलोमीटर रखी गई है। जहां तक इस हेलीकॉप्टर की बात अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि यह गलती से भारतीय सीमा के अंदर आ गया था या फिर जानबूझकर की गई हरकत थी।