नई दिल्ली: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा की इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाली बात ये नजर आ रही है कि हरियाणा जैसे छोटे राज्य में भी पार्टी ने दो मुसलमानों को भी टिकट दिया है। जबकि, यूपी जैसे बड़े राज्य में भी पार्टी ने इसकी जरूरत महसूस नहीं की थी। इसके अलावा पार्टी ने तीन नामी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों पर भी दांव लगाया है और अपने सात मौजूदा विधायकों का पत्ता साफ कर दिया है। 78 उम्मीदवारों की बीजेपी की लिस्ट में 38 वही नाम हैं, जो 2014 में भी जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। लेकिन, आइए सबसे पहले समझने की कोशिश करते हैं कि बीजेपी ने मुस्लिम उम्मीदवारों पर अबकी बार दरियादिली क्यों दिखाई है।
हरियाणा के लिए भाजपा की ओर से जारी 78 उम्मीदवारों की लिस्ट में सबसे चौंकाने वाले नाम जाकिर हुसैन और नसीम अहमद के हैं। आमतौर पर बीजेपी पर यही आरोप लगते हैं कि वह सबका साथ-सबका विकास की बात तो करती है, लेकिन जब टिकट देने की बारी आती है तो मुस्लिम नामों से कन्नी काट लेती है। लेकिन, हरियाणा में बीजेपी ने नूंह से जाकिर हुसैन और फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद पर भरोसा जताकर आलोचकों का मुंह बंद करने की कोशिश की है। दरअसल, ये दोनों सीटें मुस्लिम बहुल मेवात जिले में पड़ती हैं, जहां मोदी लहर भी फीका होता रहा है। ये दोनों नेता हाल ही में इंडियन नेशनल लोकदल छोड़कर बीजेपी में आए हैं। असल में मुस्लिम बहुल होने की वजह से मेवात इलाके को कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोकदल का गढ़ माना जाता रहा है। इसलिए, पिछले लोकसभा चुनाव में जब बीजेपी राज्य की सभी 10 सीटें जीत गई, लेकिन मेवात और जाटलैंड के 11 विधानसभा क्षेत्रों में वह फिर भी पिछड़ गई। यही कारण है कि अबकी बार पार्टी ने उस इलाके में मुस्लिम चेहरों पर दांव लगाया है।
बीजेपी की लिस्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीन नामी खिलाड़ियों के भी नाम शामिल हैं। इसमें रेसलर बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त के अलावा पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह का नाम भी शामिल है। बबीता फोगाट को दादरी और योगेश्वर दत्त को सोनीपत के बरौदा से टिकट दिया गया है। जबकि, हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह कुरक्षेत्र के पेहवा से कमल खिलाने की कोशिश करेंगे। बता दें कि बबीता फोगाट और उनके पिता महावीर फोगाट पिछले अगस्त महीने में ही भाजपा में शामिल हुए हैं। 29 साल की फोगाट कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बार गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। गौरतलब है कि बबीता और उनके पिता से प्रेरित होकर आमिर खान ने बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ बनाई थी। फोगाट उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने पर केंद्र सरकार का पूरजोर समर्थन किया था और खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा फैन बताया था।
बीजेपी ने हरियाणा के लिए जिन 78 उम्मीदवारों को टिकट देने की घोषणा की है, उनमें 38 मौजूदा विधायकों पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है। लेकिन, बीजेपी ने एंटी इनकंबेंसी के असर को कम करने के लिए प्रदेश में अपने 7 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। भाजपा की पहली लिस्ट में 9 महिला उम्मीदवार भी हैं, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और जाट नेता बीरेंद्र सिंह की पत्नी का नाम भी शामिल है, जिनकी ऊचां कलां सीट बरकरार रखी गई है। सोमवार को जारी लिस्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला टोहाना सीटों से ही चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी की पहली लिस्ट में पुन्हाना के उम्मीदवार का नाम भी चौंकनाने वाला माना जा सकता है। यहां पर पार्टी ने दलित समुदाय से आने वाले नौकशाम चौधरी को टिकट दिया है, जबकि माना जा रहा था कि यहां से निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान को टिकट मिलेगा। वे पिछले पांस साल से सीएम खट्टर को सहयोग कर रहे थे।