मुंबई : महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद अब नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो गया है। जानकारी के मुताबिक, आज शाम को ही शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक होगी। कहा जा रहा है कि इस बैठक में शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को नेता चुना जाएगा। नेता चुने जाने के बाद उद्धव ठाकरे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
तीनों पार्टियों की बैठक से पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को मंजूरी दे दी है। पार्टियों की बैठक के बाद ही कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को जारी किया जाएगा। कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के अलावा तीनों पार्टियों के बीच सरकार गठन को लेकर सारी शर्तें तय हो गई हैं। ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि उद्धव ठाकरे जल्द ही सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि उद्धव ठाकरे ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के विधायक कालिदास कोलंबकर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बन गए हैं। उन्होंने राजभवन जाकर पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने कहा है कि 27 नवंबर को विधानसभा का सत्र बुलाया गया है। उसी दिन सभी विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा 27 नवंबर को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया गया था। अजित पवार ने खुद को अकेला पड़ते देख उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अजित पवार के इस्तीफे के बाद उनकी सरकार अल्पमत में है इसलिए वह भी सीएम पद से इस्तीफा देंगे। देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के बाद अब उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।
बता दें कि राज्य के विधानसभा चुनाव में शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी। इन तीनों को मिलाकर ही बहुमत के लिए जरूरी 145 का आंकड़ा पर्याप्त है। हालांकि, इस गठबंधन का दावा है कि उनके पास समाजवादी पार्टी के दो विधायकों के साथ-साथ कुछ निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन है। मंगलवार को मुंबई के होटल हयात में तीनों पार्टियों ने 162 विधायकों के समर्थन का दावा किया था।