उज्जैन : सिंहस्थ में सुरक्षा के लिए उज्जैन पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए अब महाकाल व महावीर की नगरी में आने वाले हर व्यक्ति के लिए परिचय पत्र अनिवार्य कर दिया है। बाहर से आने वाले लोग अपने साथ परिचय पत्र लेकर चलें, ताकि सुरक्षा के लिहाज से उन्हें कोई तकलीफ न पहुंचे। एसपी एमएस वर्मा ने कहा है, बगैर आईडी वाले एक फरवरी के बाद शहर में घुस भी नहीं पाएंगे।
सिंहस्थ में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह तय किया गया कि अब हर व्यक्ति अपना परिचय पत्र या पहचान संबंधी दस्तावेज साथ लेकर चले। अब किसी को भी रिहायत नहीं मिलेगी व उसे अपनी पहचान के लिए दस्तावेज दिखाना पड़ेगा।
एसपी एमएस वर्मा ने कहा कि बस, ट्रेन और होटल-लॉजों में अब रोज आकस्मिक चेकिंग होगी। इसके लिए बेहतर होगा कि लोग अपने साथ परिचय पत्र रख सुरक्षा में सहयोग करे। #उज्जैन सिंहस्थ