श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार को कर्फ्यू लगा दिया गया है। यहां पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता की सुरक्षा में लगे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (पीएसओ) की राइफल छीनकर कुछ आतंकी फरार हो गए हैं। इस घटना के बाद यहां पर कुछ प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। पीडीपी के जिला अध्यक्ष शेख नासिर के सुरक्षाकर्मी के साथ यह घटना हुई है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि आरोपियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया गया है।
किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर अंग्रेज सिंह राणा की ओर से इस घटना पर और ज्यादा जानकारी दी गई है। राणा ने बताया कि पीडीपी के नेता के पास एक एके-47 छीनकर आतंकी भाग गए हैं। पुलिस ने इस मामले को लेकर सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है। हर चेक प्वाइंट पर नाकेबंदी की जा रही है। सूत्रों की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे अज्ञात लोग पीडीपी नेता के घर पहुंचे और उन्होंने सुरक्षाकर्मी के पास मौजूद सर्विस राइफल छीन ली। इसके बाद वह फरार हो गए। इस घटना में और ज्यादा जानकारी का इंतजार है। इससे पहले सुबह किश्तवाड़ में पूरी तरह से बंद का ऐलान किया गया था। हालांकि लोगों ने इस बंद को मानने से इनकार कर दिया है।