नई दिल्ली- केन्द्रीय कैबिनेट ने जीएसटी से जुड़े चार विधेयकों को मंजूरी दे दी। अब इस बिल को जल्द ही संसद में पेश किया जाएगा। मंत्रिमंडल की मंजूरी देने के बाद इन विधेयकों को संसद में पेश किया जाएगा। सोमवार को मोदी मंत्रिमंडल ने कंपंसेशन लॉ, सी-जीएसटी, आई-जीएसटी और यूटी-जीएसटी को मंजूरी दे दी। इनमें सी-जीएसटी, इंट्रीग्रेटड जीएसटी, यूनियन ट्रेरेट्री जीएसटी बिल अहम हैं।
गौरतलब है कि जीएसटी परिषद ने पिछली दो बैठकों में इन चारों विधेयकों और एस-जीएसटी विधेयक को मंजूरी दे दी है। एस-जीएसटी को जहां हर राज्य के विधानसभा से पारित किया जाएगा, वहीं अन्य चार विधेयकों को संसद में पारित कराना होगा। सरकार को उम्मीद है कि संसद के चालू सत्र में ही चारों विधेयक पारित हो जाएंगे व राज्य भी जल्द ही एस-जीएसटी पारित कर देंगे और जीएसटी एक जुलाई से लागू हो जाएगा। [एजेंसी]