नई दिल्ली : कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती मनाने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार केंद्रीय मंत्री अनंतकुमार हेगड़े ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब सिद्धारमैया ने टीपू की जयंती मनाई है, अब यही बचा है कि जल्द ही अजमल कसाब की जयंती को मनाया जाएगा। हेगड़े ने कहा कि सिद्धारमैया कित्तूर चिनम्मा का त्योहार नहीं मनाते हैं, लेकिन वह टीपू सुल्तान की जयंती मनाने में पूरी तरह से व्यस्त हैं। प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि कर्नाटक अपराधियों के लिए आसान पनाहगार बन गई है।
प्रदेश में शरणार्थियों के मुद्दे पर हेगड़े ने कहा कि कर्नाटक में नौ लाख बांग्लादेशी हैं, आपको बेलगांम, बीजापुर, हुबली, धरवाड़ और कित्तूर में ये बड़ी संख्या में दिख जाएंगे।
टीपू सुल्तान के मुद्दे पर हेगड़े ने उस वक्त विवाद शुरू किया था जब उन्होंने टीपू सुल्तान जयंती कार्यक्रम में खुद को आयोजित नहीं किए जाने के लिए कहा था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री के कार्यालय को लिखे अपने पत्र में हेगड़े ने कहा था कि उन्हें उन लोगों की नाम की सूचि में शामिल नहीं किया जाए जोकि 10 नवंबर को टीपू सुल्तान की जयंती कार्यक्रम के लिए तैयार की जा रही है। गौरतलब है कि कर्नाटक में अगले वर्ष अप्रैल माह में चुनान में चुनाव हो सकता है। मौजूदा सरकार का कार्यकाल मई 2018 में खत्म हो रहा है।