खंडवा : गौ माता लेकर अक्सर सियासी हलकों तकरार बनी रहती। लेकिन गौ माता से इस प्यार को देख कर आप सभी हैरान रह जाएंगे।1974 में अभिनेता मेहमूद की एक फिल्म आई थी कुंवारा बाप उसमें जिसतरह से समाज को जगाने का संदेश दिया गया ठीक उसी तरह 47 साला बाद खंडवा में एक किन्नर ने गौ माता के बच्चे की छठी बना कर पुरे समाज को संदेश देने की कोशिश की हैं।
ढोल की थाप पर थिरकते किन्नर समाज के लोग नाच गा कर किसी बच्चे के जन्मदिन पर नेक नहीं मांगने रहे बल्कि अपने किन्नर गुरु के घर जन्मे गाय के बछड़े के जन्म के छठे दिन छठी पूजा में नामकरण के बाद खुशिया मना रहे है | एक तरफ नाच कर खुशिया मनाई जा रही है दूसरी तरफ पंडित जी विधि विधान से गाय के बछड़े के लिए मंगल कामना के लिए मंत्रोचार कर रहे है | खंडवा की किन्नर सितारा मौसी ने अपने घर जन्मे गाय के बछड़े के जन्म के छठे दिन यह विशेष आयोजन किया है। सितारा बताती है की वो बच्चे को जन्म नहीं दे सकती इसलिए दान में मिली गाय के बछड़े के जन्म के बाद आज छठे दिन विशेष पूजन का आयोजन किया। बाकायदा पंडित जी ने जन्म समय देखकर गाय के बछड़े का नामकरण किया। इस बछड़े का नाम जमना रखा गया हैं।
किन्नर सिताराजान कैलाश नाम के युवक के साथ पत्नी की तरह रहती है। कैलाश के अनुसार पिछले करीब 16 साल से दोनों पति पत्नी जैसे रह रहे है कैलाश बताते है की हमारे घर बच्चो की किलकारी तो नहीं गूंज सकती इसलिए हमने समाज को सन्देश देने के लिए ही दान में मिली गाय को अपनी बेटी मानकर पाला है अब उसने एक बछड़े को जन्म दिया है | आज हामरे घर में जमना के जन्म से खुशिया आई है ।
किन्नर सिताराजान के इस आयोजन में खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा भी पहुंचे। उन्होंने यहाँ पहुंचकर इस परिवार की हौसला अफजाई की उन्होंने समाज को सन्देश और बधाई दी।