जिसकी होंगी दो बीवियां उन्हें सरकार देगी इनाम। आप सोच रहें होंगे कोई सरकार दो बीवियां रखने पर इनाम क्यों देंगी। जबकि कई देशों में दो शादियां करना गैर क़ानूनी या सही नहीं माना जाता।
लेकिन हम जिस देश की बात कर रहे है वह पूरी दुनियां में अपनी अलग ही पहचान रखता हैं। यहाँ दो पत्नियों को रखना अच्छा माना जाता हैं। चलिए आप को बता देते है वह कौनसा देश हैं। यह देश है संयुक्त अरब अमीरात।
आप ने सही सुना यूएई में दो पत्नियों का होना अच्छा माना जाता हैं। यहाँ सरकार इस काम को बढ़ावा देने के लिए बाकायदा लोगों को इनाम तक देती हैं। एक खबर के मुताबिक UAE में ऐसी लड़कियों की तादाद ज्यादा है जो अविवाहित हैं। ऐसे में इस समस्या को काम करने के लिए यहाँ की सरकार बहुविवाह को बढ़ावा दे रही हैं ताकि सभी लड़कियों की शादी हो जाए।
सरकार ने दूसरी शादी को बढ़ावा देने के लिए योजना तक लघु कर दी हैं। जिसके तहत दो शादियां करने वाले लोगों को शेख जायद हाऊसिंग प्रोग्राम के तहत माकन भत्ता दिया जायगा। इस भत्ते का लाभ दूसरी बीवी को मिलेगा।
UAE सरकार का मानना हैं कि यहाँ अविवाहित लड़कियों के बढ़ने से देश पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा हैं। इस लिए यह योजना शुरू की गई हैं ताकि लोग इस से प्रत्साहित होकर दो शादियां करेंगे। @इंटरनेट डेस्क