फेसबुक एंड व्हाट्सएप ने दुनिया में फोन एसएमएस और कॉल को पूरी तरह बदल दिया है। आज दुनिया में मैसेज से कई ज्यादा व्हाट्सएप टैक्स्ट किए जाते हैं। व्हाट्सएप दुनिया की सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मेसेजिंग सर्विस है। व्हाट्सएप की इस पॉपुलैरिटी को समझते हुए अमेरिका की मोबाइल वर्चुअल कंपनी FreedomPop ने नया ऑफर शुरु किया है।
इस ऑफर के तहत दुनिया के 30 देशों में आप फ्री व्हाट्सएप एक्सेस कर स केंगे। ये ऑफर रोमिंग यानी अगर आप विदेश में हैं तो भी लॉगू होगा।
यह भी पढ़ें :-
व्हाट्सएप चैट डिलीट नहीं होता है, दोबारा मिलता है डाटा
फेसबुक , व्हाट्सएप पर लव फिर शादी
व्हाट्सएप को कड़ी टक्कर देने आया गूगल मैसेजिंग एप
जब स्कूल वेबसाइट पर पोर्न वीडियो चले !
व्हाट्सएप ग्रूप में पोर्न वीडियो !
WhatsApp पर नहीं लगेगा बैन
अब बिना इंटरनेट के चला सकेंगे WhatsApp: जानिए कैसे
आपको बता दें कि अमेरिका में व्हाट्सएप यूजर्स को अभी 100 डॉलर एक साल के लिए देना होता है। ऐसे में इसे फ्री करने का ऐलान करके कंपनी कस्टमर्स को लुभाना चाहती है। जिन देशों को ये ऑफर मिलेगा उनमें जर्मनी, यूके, फ्रांस, पुर्तगाल, इटली जैसे देश शमिल हैं। इससे पहले इटली की एक कंपनी व्हाटसिम ने भी अपने देश में ऐसा ही कुछ ऑफर शुरु किया था।
ये कंपनी कस्टमर्स को व्हाट्सएप-ओनली सिम दे रही थी जिसमें ट्रैवल करते वक्त इस सिम की मदद से आप 150 देशों में बिना रुकावट व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
करें 30 देशों में अनलिमिटेड फ्री व्हाट्सएप एक्सेस !
Unlimited Free WhatsApp Access in Over 30 Countries