उन्नाव : उन्नाव में रेप पीड़िता पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने के मामले में जहां देश भर में आक्रोश है, सड़क से लेकर संसद तक कोहराम मचा हुआ है।
वहीं इन सब के बीच योगी सरकार के मंत्री का एक विवादित बयान सामने आया है। यूपी के खाद्य एवं रसद और नागरिक आपूर्ति मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह (धुन्नी सिंह) ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि योगी और मोदी की सरकार में आरोपियों को संरक्षण नहीं मिलता। जबकि पूर्ववर्ती सरकारों में अपराधियों पर कोई नकेल नहीं कसी गई थी।
धुन्नी सिंह ने कहा कि समाज है तो 100% क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते। मंत्री गुरुवार को बाराबंकी जिले में एक विभागीय समीक्षा बैठक में भाग लेने पहुंचे थे।
मंत्री ने कहा कि क्राइम हर सरकार में होता है। लेकिन हमारी सरकार में दोषियों के खिलाफ समय पर सख्त कार्रवाई हुई है। हमने उन्हें पकड़कर जेल पहुंचाया है।
धुन्नी सिंह ने कहा कि समाज है तो 100% क्राइम न होने की तो भगवान राम भी गारंटी नहीं ले सकते। लेकिन अगर कोई गुनाह हुआ है तो दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी, यह तय है।
हालांकि न्यूज चैनल से बातचीत में धुन्नी सिंह अपने इस बयान से पलटते नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर नहीं कहा तो कह देता हूं कि किसी गांव को पूरी तरह अपराध खत्म नहीं किया जा सकता। छोटे-मोटे अपराध होते रहते हैं। हमारे योगी की सरकार में आरोपियों को छोड़ा नहीं जाता है। अगर गुनाह हुआ है तो आरोपी जेल जाएगा यह तय है। आजादी के बाद से यह पहली सरकार जिसमें दोषियों को सजा मिल रही है। इसका आश्वासन तो कोई नहीं दे सकता कि क्राइम नहीं होगा। भगवन राम भी न दे सकते।