लखनऊ : 500/1000 रुपए के नोटों का प्रचलन बंद होने के कारण यूपी में आने वाले विदेशी पर्यटकों के सामने आ रही परेशनियों के मद्देनज़र अब सीएम अखिलेश यादव चिंतित है। उन्होंने इस मुद्दे को गम्भीरता से लिया है। उन्होंने विदेशी पर्यटकों के समक्ष उत्पन्न कठिनाइयों से सम्बन्धित मीडिया की खबरों को संज्ञान में लेते हुए मुख्य सचिव श्री राहुल भटनागर को इस सम्बन्ध में तत्काल आवश्यक प्रबन्ध करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि इस सम्बन्ध में बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आगरा एवं वाराणसी में विदेशी पर्यटकों के लिए बैंकों में अलग से काउण्टर स्थापित कराए जाएं, जिससे विदेशी पर्यटक अपने पुराने नोटों को आसानी से बदल सकें। उन्होंने कहा कि इस कदम से पर्यटकों को सहूलियत होगी और उनके समक्ष इन बड़े नोटों के प्रचलन से बाहर होने के कारण आ रही कठिनाइयों का समाधान होगा।
@शाश्वत तिवारी