लखनऊ : यूपी एटीएस ने लखनऊ के पांच स्थानों पर जांच और तलाशी कर रही है। सभी स्थान पासपोर्ट बनवाने वाले दलालों से संबन्धित हैं। ATS को सूचना मिली थी कि पासपोर्ट में ECNR स्टैम्प लगवाने का अवैध धंधा चल रहा है।
क्या है ECNR- Emigration Check Not Required
जो व्यक्ति नौकरी करने के लिए कुछ चुनिन्दा देशों में जाते हैं उन्हें emigration चेक से गुज़रना पड़ता है। यदि उनके पासपोर्ट पर ECNR स्टैम्प न लगी हो इन देशों में रोजगार के लिए नहीं जा सकते।
यह देश हैं- बहरीन, ब्रूनेई, कुवैत,जॉर्डन,लिबया, ओमान, कतर, सऊदी अरब, UAE, आदि) इससे बचने के लिए फर्जी हाई स्कूल प्रमाण पत्र बना कर पासपोर्ट पर ECNR की स्टैम्प लगवाई जा रही है
फ़र्ज़ीवाड़े के अलावा, इससे राष्ट्रीय सुरक्षा प्रभावित होती है, क्योंकि जिन व्यक्तियों को चेक होना चाहिए वो इससे बच जाते हैं। पासपोर्ट कार्यालय का स्टाफ भी संदेह के घेरे में है, पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारियों के बारे में ATS कर रही है पड़ताल जिन व्यक्तियों ने फ़र्ज़ी तरीके से ECNR स्टैम्प लगवाई है, उन्हें चिह्नित करके गिरफ्तार किया जाएगा पता किया जा रहा कि कितने दलाल, सरकारी कर्मचारी और, पासपोर्ट धारक इसमें शामिल रहे हैंl
रिपोर्ट @शाश्वत तिवारी