
अखिलेश यादव कैबिनेट ने 17 ओबीसी जातियों को एस सी की श्रेणी में डाल दिया है उत्तर प्रदेश कैबिनेट की मीटिंग में 74 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। बैठक में 30 से ज्यादा महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। अखिलेश कैबिनेट ने 17 जातियों को एससी में शामिल करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई अब ये प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास भेजा जाएगा।
सूत्रों की माने तो मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति इन जातियो को अनुसूचित जाति में बदलाव के लिए खास प्रयास में थे और अब मंत्री जी को सफलता मिलती दिख सी रही है वही दूसरी ओर सरकार के इस फैसले से अमेठी में इन जातियो के लोगो ने अखिलेश सरकार सहित गायत्री प्रसाद प्रजापति का आभार व्यक्त किया है ।
इन जातियों में हुआ बदलाव
अखिलेश सरकार ने बड़ा चुनावी दांव चला है 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित कोटे में डाल दिया गया है। इनमे कहार, कश्यप , केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीमर, बाथम, तुरहा, गोंड, बिन्द और चार अन्य जातियां शामिल हैं ।
रिपोर्ट @राम मिश्रा