वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज तीसरा और अंतिम दिन है। मोदी ने वाराणसी के रामनगर में रोड शो किया और इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्दांजलि दी। इसके पहले वह वाराणसी के गढ़वा घाट आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने पूजा की और गाय को चारा खिलाया। गौर हो कि यूपी विधानसभा चुनावों के लिए सातवें दौर के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में चुनाव अब आखिरी दौर में पहुंच चुका है और 8 मार्च को होने वाले सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसमें पूरी झोंक रखी हैं।
इस चरण में जिन 40 सीटों पर मतदान होना है, उनमें बनारस की 8 विधानसभा सीटों को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव क्षेत्र होने की वजह से बनारस की सीटें जीतना बीजेपी और प्रधानमंत्री के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। इसी वजह से पीएम मोदी 3 दिनों से बनारस और उसके आसपास के इलाकों में ही डटे हुए हैं और वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।