लखनऊ- आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण के मतदान का दिन है। पश्चिमी यूपी के 15 जिलों के दो करोड़ 60 लाख मतदाता 73 सीटों पर आज मतदान करेंगे। इन 73 सीटों पर 839 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। चुनाव आयोग ने पांच हजार से ज्यादा मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई हैं।
आगरा के फतेहपुर सीकरी बिधान सभा 91 के थाना अछनेरा के नगला अरुआ में बूथ न.166 व मांगरोल जाट में बूथ न0 162 की ईवीएम निकली खराब। करीब 30 मिनट बाद शुरू हुआ मतदान।
फ़िरोज़ाबाद। शिकोहाबाद के गांव सलेमपुर में भी मतदान का बहिष्कार। लोहिया गांव है। 700 वोट है। एक भी वोट अभी तक नहीं पड़ा है। सड़क की समस्या है।
आगरा।
वोट प्रतिशत
उत्तर-12
छावनी -10
दक्षिण -13
ग्रामीण- 12
एत्माद पुर -13
सीकरी- 12
बाह- 12
फतेहाबाद- 12
खेरागढ़ -11
कुल मतदान -12 फीसदी।
फिरोजाबाद के नगला कोठी शिकोहाबाद में वोटरों ने मतदान का किया बहिष्कार। ग्रामीणों को मनाने पहुंचे डीेएम को लोगों ने भागया।
सुबह 9 बजे तक मथुरा में 15 फीसदी, फिरोजाबाद-11 फीसदी, शिकोहाबाद-10 फीसदी, जसराना-9 फीसदी, टुंडला-10 फीसदी, सिरसागंज-11 फीसदी, अलीगंज-11 फीसदी, मारहरा-12.71 फीसदी, एटा-12.17 फीसदी, आगरा-12 फीसदी मतदान की खबर
– पहले चरण के लिए पूरे क्षेत्रों को 2268 सेक्टरों को बांटा गया है। सभी सेक्टरों में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 3910 माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान में पैनी नजर रखेंगे।
– चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए 62 सामान्य ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी व वेब कास्टिंग कराई जाएगी। [एजेंसी]