आगरा – एटा के मलावन थाना इलाके में हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हालांकि आगरा जोन के आईजी दुर्गा चरण मिश्रा ने 11 लोगों के मरने की पुष्टि की है।
मलावन क्षेत्र में हुई श्रीमद्भागवत कथा के बाद लोग कलश को प्रवाहित करने के लिए हजारा नहर पर जा रहे थे। सामने से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में 24 लोगों की हालत गंभीर है।
सभी मृतक एटा के निवासी है। हादसे के बाद शव सड़क पर चार घंटे तक पड़े रहे। मौके पर जिलाध्यक्ष जुगेंद्र सिंह भी पहुचे गुस्साए लोगों ने प्रभारी डीएम साहब सिंह की गाड़ी पर पथराव किया और पुलिस वालों को भी दौड़ा दिया।
कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। गुस्साए लोग एआरटीओ को जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हादसे में मृतकों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हज़ार रूपए देने की बात कही है।
वही इस हादसे के बाद वहां के एआरटीओ को हटाने की मांग शुरू हो गई है. हादसे की बाद से ही वहां पर भारी भीड़ मौजूद हो गई है. आक्रोशित भीड़ ने कई वाहनों को भी नुक्सान पहुँचाया। एजेंसी