लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पति से पीड़ित हिंदू और मुस्लिम महिलाओं को 6000 रुपये सालाना सहायता देने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा।
यह बात मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित तीन तलाक से प्रभावित महिलाओं से संवाद कार्यक्रम के दौरान कही। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान सीएम ने तीन तलाक से पीड़ित राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी सुमेला जावेद को नौकरी देने को कहा है। साथ ही उसे अपना केस लड़ने की नि:शुल्क सुविधा देने की भी घोषणा भी की।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की महिलाओं के हित में घोषणा की। उन्होंने पतियों द्वारा प्रताड़ित महिलाओं को आर्थिक सहयोग देने का एलान किया। बतौर मुख्यमंत्री ऐसी महिलाओं को सालाना 6000 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पति से पीड़ित हिंदू और मुस्लिम महिलाओं को 6000 रुपये सालाना सहायता देने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा।
बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक से प्रभावित महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने यह मुलाकात इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित की गई थी।
वहां कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पतियों द्वारा प्रताड़ित महिलाओं को सरकार 6000 रुपए सालाना की आर्थिक मदद देगी। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान सीएम ने तीन तलाक से पीड़ित राष्ट्रीय महिला खिलाड़ी सुमेला जावेद को नौकरी देने को कहा है। साथ ही उसे अपना केस लड़ने की नि:शुल्क सुविधा देने की भी घोषणा भी की।