लखनऊ: भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केलकर जी कल (19/03) लखनऊ में राज्यपाल से 3:00 बजे करेंगे मुलाकात l
कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होनी है चर्चा l
सीमा पार से होने वाली घुसपैठ में आई कमी और National register of citizens (NRC) कानून के तहत आसाम में दी गई नागरिकता जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर सूर्यकांत केलकर कल (19/03) गवर्नर राम नाईक से मिलेंगे l
एन आर सी कानून को उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में लागू करने के साथ जनसंख्या नियंत्रणपर प्रभावी कार्यवाही को लेकर राज्यपाल राम नाईक से करेंगे व्यापक चर्चा। सूर्यकांत केलकर का परिचय: संघ के पूर्णकालिक प्रचारक रहे सूर्यकांत केलकर धार्मिक नगरी उज्जैन के रहने वाले हैं l
पूर्व में सूर्यकांत केलकर विद्यार्थी परिषद के मध्य क्षेत्र (मध्य प्रदेश, उड़ीसा सहित छत्तीसगढ़) राज्य के संगठन मंत्री भी रहे हैं lयह जानकारी भारत रक्षा मंच के उत्तर प्रदेश संयोजक अमित पांडे ने दी l
भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केलकर जी कल (19/03) लखनऊ में राज्यपाल से 3:00 बजे करेंगे मुलाकात l
कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होनी है चर्चा l
सीमा पार से होने वाली घुसपैठ में आई कमी और National register of citizens (NRC) कानून के तहत आसाम में दी गई नागरिकता जैसे महत्वपूर्ण विषय को लेकर सूर्यकांत केलकर कल (19/03) गवर्नर राम नाईक से मिलेंगे l
एन आर सी कानून को उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में लागू करने के साथ जनसंख्या नियंत्रणपर प्रभावी कार्यवाही को लेकर राज्यपाल राम नाईक से करेंगे व्यापक चर्चा। सूर्यकांत केलकर का परिचय: संघ के पूर्णकालिक प्रचारक रहे सूर्यकांत केलकर धार्मिक नगरी उज्जैन के रहने वाले हैं l
पूर्व में सूर्यकांत केलकर विद्यार्थी परिषद के मध्य क्षेत्र (मध्य प्रदेश, उड़ीसा सहित छत्तीसगढ़) राज्य के संगठन मंत्री भी रहे हैं lयह जानकारी भारत रक्षा मंच के उत्तर प्रदेश संयोजक अमित पांडे ने दी l
@शाश्वत तिवारी