फतेहपुर- उत्तर प्रदेश प्रशासन की लाख कोशिशो के बावजूद भी हो रहा फतेहपुर जिले के रामनगर कौहन, रमशोलेपुर , मडैयन , एकडला किशनपुर मौरंग घाट मे अवैध खनन अंतर सिर्फ इतना है कि जहा अभी पिछले दस दिनो से दिन के बजाय रात्रि मे हो रहा है।
दर्जनो ट्रैक्टरो मे अवैध मौरंग लोड करने का काम रात 8 बजे से सुबह 4 बजे तक हो रहा है। वही माफियाओ की स्वयं की गाडियो से कई स्थानो मे बारिश होने के पहले बडी मात्रा मे डंप हो रही है मौरंग।
मौरंग माफियाओ द्वारा बडी चालाकी से हो रहा अवैध खनन सारी रात्रि खनन करने के बाद ट्रैक्टर मे करहा लगवा लेवलिंग बराबर करवा देते है जिससे अगर कोई दिन मे देखने जाऐ तो कभी कोई बता ही नही सकता है कि यहां खनन भी होता है। इस तरह से पिछले दस दिनो से प्रशासन की लाख कोशिशो के बावजूद भी नही रूक रहा अवैध खनन आखिर जिले का खनन विभाग, जिलाधिकारी की क्यूआरटी टीम, पुलिस सब पर भारी मौरंग माफिया है।
अब देखना यह है कि नये जिलाधिकारी इस लाल सोने की लूट को जिले मे बंद कराते है या फिर पिछले जिलाधिकारी राजीव रौतेला की तरह अनवरत खनन जारी रखते है। नये जिलाधिकारी के लिऐ सबसे बडी चुनौती साबित होगी अवैध खनन मे पूरी तरह से रोक लगा पाना।
रिपोर्ट- @शिबू खान