लखनऊ- राज्यपाल राम नाईक ने यहाँ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रस्ताव पर नये मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिये हैं। 27 जून को हुए मंत्री विस्तार में शपथ लेने वालो मंत्रियो में केबिनेट मंत्री बलराम यादव को माध्यमिक शिक्षा, केबिनेट मंत्री नारद राय को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग आवंटित। राज्य मंत्री (स्वंतंत्र प्रभार) रविदास मेहरोत्रा को परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण तथा राज्य मंत्री (स्वंतंत्र प्रभार) शारदा प्रताप शुक्ला को उच्च शिक्षा विभाग दिया गया है।
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव पर वस्त्र उद्योग एवं रेशम उद्योग मंत्री महबूब अली को उनके वर्तमान कार्य प्रभार के साथ अर्थ एवं संख्या, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का दायित्व अतिरिक्त कार्य प्रभार के रूप में आवंटित कर दिया है। राज्यपाल द्वारा बाह्य सहायतित परियोजना, समग्र ग्राम विकास, खेलकूद, युवा कल्याण राज्यमंत्री राम करन आर्य को उनके वर्तमान कार्य प्रभार के साथ आबकारी विभाग का अतिरिक्त कार्यभार आवंटित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, अर्थ एवं संख्या, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग का कार्यभार अभी तक मुख्यमंत्री के पास था।
यूपी मंत्रियों को मिली नई जिम्मेदारी
UP ministers got new responsibilities
रिपोर्ट- @शाश्वत तिवारी