उत्तर प्रदेश के काजीपुरा गांव में एक धर्मस्थल का निमार्ण करने के लिए खुदाई कर रहा था। उन्हें मिट्टी के एक बर्तन में रखे सोने के आभूषण मिले। ग्रामीणों के एक समूह को चार किलोग्राम सोने के आभूषण मिलने की खबर है बताया जा रहा है की आभूषण जमीन में गड़े हुए थे। यह घटना रविवार को काजीपुरा गांव में सामने आई।
खबरों के अनुसार हटौर के गांव काजीपुरा में ग्रामीण पिंडदान स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए मिट्टी भराव का कार्य कर रहे थे। ग्रामीण ट्रैक्टर ट्रालियों से गांव के धर्मपाल सिंह के खेत से मिट्टी भरकर पिंडदान स्थल पर लाएं थे।
पिंडदान स्थल पर ट्रॉली से मिट्टी उतारते समय एक बड़े से मिट्टी के टुकड़े को तोड़ा गया तो उसमें आभूषण दिखाई दिए, जिन्हें एकत्रित कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम को ग्रामीणों ने दो बड़े कड़े एक छोटा कड़ा तीन स्प्रिंग व एक कड़े का टूटा भाग सौंपा हैं।
आभूषण प्राचीन काल के पीली धातु के हैं। ग्रामीण उन्हें सोने के आभूषण बता रहे हैं। खुदाई के दौरान सोने के आभूषण निकलने की खबर पर आसपास के ग्रामीण देखने के लिए पहुंच गए। दरोगा शिव शंकर, रामेश्वर सिंह व हल्का लेखपाल रणवीर सिंह, दुष्यंत कुमार ने ग्रामीण रोहित कुमार, विमल सिंह, रतन सिंह, दिनेश कुमार, भूदेव सिंह की मौजूदगी में आभूषणों को सील किया।
संयुक्त पुलिस और राजस्व विभाग की टीम को सूचित किया गया और जांच शुरू की गई है। अधिकारियों के अनुसार, आभूषण सोने का और प्राचीन कालीन मालूम पड़ता है। यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। मिनटों के भीतर आभूषणों को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।
बिजनौर। एसडीएम धामपुर धीरेंद्र सिंह के मुताबिक किसान के खेत से धातु के छह आइटम मिले हैं। इनका वजन दो किलो छह सौ 24 ग्राम है। इनमें एक कड़ा अर्ध चंद्रमा जैसा है। तीन स्प्रिंग की तरह है। इस सामान को सील करके सरकारी खजाने में जमा करा दिया है।
बिजनौर। पुरातत्व के जानकर जाने माने सराफ अखिलेश कुमार बेबी के मुताबिक जेवर देखने में पुराने लग रहे हैं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि ये कितने पुराने हैं। उन्होंने कहा कि उनमें डोरी डालकर पैंडिल की तरह गले में पहनी जाती थी। ये सब जेगर बहुत पुराने लग रहे हैं। जांच करने पर ही आयु का पता चलेगा।